बढ़ते अपराध पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जताई चिंता: पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एएसपी से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग

बढ़ते अपराध पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जताई चिंता : पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एएसपी से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग
X

एएसपी से बातचीत करता हुआ पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल

बलौदाबाजार में बढ़ते अपराध को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के नेतृत्व में समस्त पार्षदों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर सख्ती की मांग की।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बढ़ते अपराध को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के नेतृत्व में समस्त पार्षदों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर सख्ती की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से मुलाकात कर प्रभावी कार्रवाई की मांग रखी।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम नशा करने वालों की वजह से आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्टर ने प्रभावी कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने तथा समन्वय के साथ प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी से भी की मुलाकात
इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान पार्षदों ने बलौदा बाजार के शाही मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मोहल्लों में शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास और प्लास्टिक कचरा बिखरा रहता है तथा शराबी खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं, जिससे मोहल्ले की महिलाओं को काफी असुविधा होती है।

एएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने, चिन्हांकित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती करने तथा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रशासन और पुलिस के इस भरोसे के बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने शीघ्र ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story