संदिग्ध हालत में मिला दंपत्ति का शव: हत्या की जताई जा रही आशंका, इलाके में फैली सनसनी

संदिग्ध हालत में मिला दंपत्ति का शव
X

मृत पति-पत्नी का घर 

बलौदाबाजार जिले में पति-पत्नी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। दोनों के गले फंदा भी बंधा हुआ मिला है। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पति-पत्नी का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जारा में बुधवार सुबह का है।

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी की लाश उनके घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। पति जगमोहन देवांगन लगभग 40 वर्षीय घर के पंखे से फांसी पर लटका मिला है। पत्नी जमुना बाई 40 वर्षीय पलंग पर मृत अवस्था में पाई गई है। पत्नी के गले में दुपट्टा कसा हुआ था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 7 बजे जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो यह मंजर देखकर दंग रह गए थे। तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी गई और फिर पुलिस को जानकारी दी गई। मृतक दंपत्ति गांव में ही एक छोटा सा होटल चलाते थे। फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच और आगे की जांच में जुट गई है।

जोक नदी किनारे मिला युवक का शव
वहीं बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया थी। जहां 30 वर्षीय अज्ञात युवक की जोक नदी के किनारे लाश मिली थी। दिन-दहाड़े लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर का है।

युवक के दाहिने हाथ पर 'शिव' का बना टैटू
जानकारी के मुताबिक, कसडोल थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि, देखने से अज्ञात युवक की लाश चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। बताया जा रहा है कि, युवक के दाहिने हाथ में शिव लिखा टैटू बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि, शव कहीं दूर से बहकर आया है। मामले में कसडोल थाना पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील किया कि, अगर मृतक के बारे में कुछ जानकरी हो तो स्थानीय थाने को सूचना दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story