बलौदाबाजार जिले को मिला नया साइबर थाना: सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

बलौदाबाजार जिले को मिला नया साइबर थाना
X

बलौदाबाजार एसपी उद्घाटन करते हुए

बलौदाबाजार जिले में नवीन साइबर थाने का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से वर्चुअल माध्यम से बलौदाबाजार जिले के नवीन साइबर थाने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बलौदा बाजार जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

नवस्थापित साइबर थाने में एक निरीक्षक एवं 13 आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ रहेंगे। यह टीम जिले में होने वाले सभी प्रकार के साइबर अपराधों की जांच एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

आमजन में जागरूकता के साथ तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक- सीएम साय
उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, साइबर अपराध वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जिसे रोकने के लिए आमजन में जागरूकता के साथ-साथ तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक है।

अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण से पीड़ितों को मिलेगा न्याय
एसपी ने बताया कि, राज्य सरकार इस दिशा में लगातार ठोस पहल कर रही है, जिनमें साइबर थाना एवं साइबर भवन की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story