'वीबी जी राम जी योजना' के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा: मंत्री टंकराम बोले- कांग्रेस सिर्फ विरोध की पार्टी बनकर रह गई है

मंत्री टंकराम वर्मा
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। मनरेगा का नाम बदलकर 'वीबी जी राम जी योजना' किए जाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस जहां इस फैसले के विरोध में प्रदेशभर में पदयात्रा निकालकर गांव-गांव प्रचार कर रही है। वहीं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। मंत्री वर्मा ने कांग्रेस को सिर्फ विरोध की पार्टी बताते हुए उसके आंदोलन को राजनितिक मजबूरी बताया है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, कांग्रेस के पास अब न तो कोई ठोस नीति बची है और न ही जनता से जुड़े मुद्दे। यही कारण है कि पार्टी कभी आंदोलन तो कभी पदयात्रा निकालकर केवल समय व्यतीत कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज देश और प्रदेश की राजनीति से धीरे-धीरे गायब होती जा रही है।
बलौदाबाजार जिले में 'वीबी जी राम जी योजना' को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने तीखा तंज कसा। @BalodaBazarDist #Chhattisgarh @tankramvermabjp #Congress #Bjp pic.twitter.com/Xl5TjVyFp0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 25, 2026
कांग्रेस पार्टी फुटबॉल की तरह इधर-उधर लुढ़कती नजर आ रही- मंत्री टंकराम
मंत्री टंकराम ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के लिए आपसी गुटबाजी और अंतर्कलह को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि, एक समय था जब कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थीं, लेकिन आपसी लड़ाइयों ने पार्टी को कमजोर कर दिया। कांग्रेस की हालत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, पार्टी आज फुटबॉल की तरह इधर-उधर लुढ़कती नजर आ रही है।

‘वीबी जी राम जी योजना' गांवों की तस्वीर बदलेगी- मंत्री टंकराम
वहीं ‘वीबी जी राम जी योजना' को लेकर मंत्री वर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, यह योजना गांवों की तस्वीर बदलेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और देश का समुचित व संतुलित विकास सुनिश्चित होगा।
