धान के खेत में मिल रहे चीतल शावक: धमनी में दो दिन में दूसरी घटना, सूचना पर वनकर्मी ले गए जंगल

शावक को पकड़े हुए एक ग्रामीण
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। वन मंडल बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम धमनी क्षेत्र में धान की फसल कटाई के दौरान लगातार दो दिनों से चीतल के नन्हे शावकों के मिलने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि, इन दिनों जंगलों में रहने वाले चीतल खेतों के अंदर फसल के बीच में ही अपने नवजात शावकों को जन्म देते हैं। फसल कटाई के दौरान मशीनों और किसानों की आवाजाही बढ़ने से ये शावक भ्रमित होकर खुले खेतों में दिखाई देते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि, पहले दिन मिला शावक लगभग एक सप्ताह का था, जबकि दूसरे दिन मिला शावक करीब 15 दिन का था। दोनों बार ग्रामीणों ने जिम्मेदारी दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु रेंजर सिमरन साहू वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचीं और शावकों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया।

कई शावकों को सुरक्षित बचाया गया
ग्राम धमनी और आसपास के जंगल हिरणों एवं चीतलों की बड़ी आबादी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में नन्हे शावक अक्सर रास्ता भटककर गांव की ओर आ जाते हैं। वन प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की सतर्कता से अब तक कई शावकों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

सियादेवी मंदिर के पास भालू का उत्पात
वहीं 21 नवंबर को बालोद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। सियादेवी मंदिर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भालुओं की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। देर रात एक भालू अचानक मंदिर परिसर में पहुंच गया और बंद पड़ी दुकानों में जमकर उत्पात मचाने लगा। पानीपुरी के ठेले से लेकर आसपास की दुकानों तक कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया। बता दें कि, यह उत्पात मचाकर जब उसका मन भर गया। तब वह जंगल की ओर भाग निकला।
खाने-पीने की दुकानों को सूंघकर खोलने का करता रहा प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, भालू की इन सभी हरकतों एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि, दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। गुरुर वन परिक्षेत्र के ग्राम नारागांव स्थित मां सियादेवी मंदिर परिसर में दो भालू लगातार तीन दिनों से दिखाई दे रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भय का माहौल है। रात में पहुंचे भालू ने दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया और खाली पड़ी कुर्सियों को तोड़ डाला। वीडियो में ये भी रिकॉर्ड हुआ है कि, भालू दुकान के शटर को धकेलने का भी प्रयास कर रहा है।
