सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा: 9 महीने से जमा नहीं हो रहा पीएफ का पैसा, पहुंचे कलेक्ट्रेट, हस्तक्षेप की मांग

सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा : 9 महीने से जमा नहीं हो रहा पीएफ का पैसा, पहुंचे कलेक्ट्रेट, हस्तक्षेप की मांग
X

सीमेंट प्लांट बाहर खड़े कर्मचारी 

बलौदाबाजार जिले के न्युवोको सीमेंट प्लांट सोनाडीह में कार्यरत 79 कर्मचारियों का पीएफ का पैसा पिछले 9 माह से जमा नहीं किए जाने का मामला सामने आया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सीमेंट संयंत्र की मनमानी से मजदूर परेशान हैं। न्युवोको सीमेंट प्लांट सोनाडीह में कार्यरत 79 कर्मचारियों का भविष्य निधि (पीएफ) का पैसा पिछले 9 माह से जमा नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन से नियमित कटौती के बावजूद सीमेंट संयंत्र प्रबंधन द्वारा पीएफ की राशि उनके खातों में नहीं डाली जा रही है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।

कर्मचारियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार प्लांट के एचओडी एवं एचआर विभाग से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि पीएफ जैसी सामाजिक सुरक्षा राशि रोके जाने से उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। पीड़ित कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर बलौदा बाजार से मामले में हस्तक्षेप कर 9 माह से लंबित पीएफ राशि तत्काल खातों में जमा कराने की मांग की है।


कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले को कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों का रुख करने को मजबूर होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story