फरार मवेशी तस्कर पकड़ाया: पुलिस ने आरोपी को पलारी से किया गिरफ्तार

फरार मवेशी तस्कर पकड़ाया : पुलिस ने आरोपी को पलारी से किया गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

बलौदाबाजार जिले के सोनाखान पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में फरार आरोपी शिवकुमार सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सोनाखान पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फरार आरोपी शिवकुमार सागर (28 वर्ष), निवासी ग्राम नवागांव थाना पलारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना में प्रयुक्त ईको कार से दोनों तस्करी वाहनों की पायलटिंग कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, 09 सितंबर को सोनाखान पुलिस ने ग्राम नवागांव के पास मवेशियों से भरे एक माजदा और 407 वाहन को पकड़ा था। इन वाहनों से 21 नग मवेशी (भैंस-भैंसा) बरामद किए गए थे। पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर, बिना पानी व चारा दिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

तकनीकी साक्ष्य से पकड़ में आया आरोपी
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खुलासा हुआ कि शिवकुमार सागर अपनी ईको कार (CG22 Y4346) से मवेशी भरे वाहनों के आगे-आगे पायलटिंग कर रहा था।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी ईको कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 14 सितंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story