भाटापारा में चाकू लेकर घूम रहे 5 आरोपी गिरफ्तार: क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप

पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी
तुलसीराम जयसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तरेंगा से तीन, ग्राम धुर्राबांधा से एक तथा ग्राम सेमरिया (ब) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-
1. छोटू ध्रुव, पिता भगवानी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम तरेंगा।
2. हरीश ध्रुव, पिता ईश्वर, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम तरेंगा।
3. गेंदराम, पिता दिलहरन, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम तरेंगा।
4. प्रकाश धुरु, पिता परमेश्वर, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम धुर्राबांधा।
5. प्रहलाद यदु, पिता दशरथ, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरिया।
आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई
भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रणबौर मेले में चाकूबाजी
राजधानी रायपुर के भूरसूदा स्थित रणबौर मेला ग्राउंड में बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ट्रेन दूसरी जगह भाग रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।
कुछ बदमाशों ने मिलकर कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 28 वर्षीय अजय यादव पिता गोवर्धन उर्फ भल्ला है। वह ग्राम भूरसूदा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, हर वर्ष की तरह गांव में बसंत पंचमी के अवसर रणबौर मेला ग्राउंड में मेला आयोजित किया गया था। इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम तिल्दा के समीपस्थ ग्राम भूरसूदा स्थित रणबौर मेला ग्राउंड मामूली बात को लेकर कुछ बदमाशों ने मिलकर अजय यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी।
बदमाशों दूसरी जगह भागने की फिराक में था
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमशों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, सभी बदमाश ट्रेन से तिल्दा से दूसरी जगह भाग रहे थे। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को पकड़ा लिया गया। सभी से पूछताछ की जारी हैै। हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, अजय यादव बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
