पलारी- धमनी के जंगलों में भालू की दस्तक: वन विभाग ने इलाके में जारी किया अलर्ट, लोगों को सतर्कता बरतने की दी सलाह

पलारी- धमनी के जंगलों में भालू की दस्तक : वन विभाग ने इलाके में जारी किया अलर्ट, लोगों को सतर्कता बरतने की दी सलाह
X

सड़क पार करता हुआ भालू  

बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धमनी मुड़ियाडीह और आसपास के जंगलों में भालू देखे जाने की खबरों से वन विभाग अलर्ट मोड पर है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धमनी मुड़ियाडीह और आसपास के जंगलों में भालू देखे जाने की खबरों से वन विभाग अलर्ट मोड़ पर है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात में अकेले बाहर न निकलने और भालू को छेड़ने से बचने की अपील की है। भोजन की तलाश में भालू निचले इलाकों की ओर आ रहे हैं, जिससे मानव–वन्यजीव संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।

वन प्रबंधन समिति के सदस्य के अनुसार धमनी के वन कक्ष क्रमांक 32, खैरी मार्ग पर सुबह 5:45 बजे एक बड़ा भालू देखा गया। इसको देखते हुए धमनी, खैरी, मुड़ियाडीह, सलौनी और जोराडबरी के ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और किसी भी गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की है, ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके और भालू को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके।

करंट की चपेट में आने से भालू की मौत
उल्लेखनीय है कि, महासमुंद में करंट लगने से एक भालू की मौत हो गई थी। वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से भालू की जान गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही थी। साथ ही कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story