सहायक संचालक निलंबित: सेवानिवृत्त कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत और प्रताड़ित करने का भी आरोप

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक राकेश शर्मा को रिश्वत मांगने और सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सेवानिवृत्त व्याख्याता आर. सोमेश्वर राव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर. सोमेश्वर राव ने 3 अक्टूबर को विभाग को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि, सहायक संचालक राकेश शर्मा ने उनके पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की। साथ ही शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया था कि, शर्मा ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों के साथ दुर्भावना पूर्वक कार्य करते हुए उन्हें डराने, धमकाने और अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था।

शिकायत के बाद हुई सख्त जांच
शिकायत प्राप्त होने के बाद विभाग ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में आरोपों को गंभीर मानते हुए विभाग की अवर सचिव समिता भोले ने निलंबन आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राकेश शर्मा का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन तथा गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।
नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता किया जाएगा प्रदान
निलंबन अवधि के दौरान राकेश शर्मा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा रायपुर कार्यालय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (सब्सिस्टेंस अलाउंस) प्रदान किया जाएगा।
कैदी की कुटाई करने वाला जेलर सस्पेंड
वहीं कुछ दिन पूर्व सक्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां उप जेल बाहर जेलर का कैदी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जेल के जेलर को जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, महानिर्देशक ने निलंबित कर दिया है।
जेल के बाहर पिटाई करते वीडियो सामने आने पर विभाग का एक्शन
जानकारी के मुताबिक़, जेलर ने पूर्व में जेल से रिहा हुए कैदी तीजराम चौहान से मारपीट की थी। पूर्व कैदी तीजराम नशे की हालत में उप जेल पहुंचा था। दरअसल, कैदी तीजराम डकैत के जुर्म में अंदर कैदी से मिलने की जिद कर रहा था। जेलर के साथ बत्तीमीजी और झूमाझपटी कर चश्मा तोड़ा था। जेलर के गले में खरोच आया है। सक्ती थाने में जेलर सतीश चंद्र भार्गव ने शिकायत की है।
जेलर ने कैदी की बेदम पिटाई
गौरतलब है कि, उप जेल के पूर्व कैदी तीजराम चौहान को जब जेलर ने मिलने देने से मना किया। तो उसने जेलर के साथ बत्तमीजी की। इस दौरान उसने जेलर का चश्मा भी तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए उप जेल के जेलर सतीशचंद्र भार्गव ने आरोपी की कुटाई कर दी। वहीं जेल के बाहर कुटाई करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें जेलर समेत तीन से चार लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
