शिक्षक दिवस विशेष: दो शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल अवॉर्ड, शिक्षा में नवाचार कर बढ़ाया मान

ये दो शिक्षक होंगे सम्मानित
X

ये दो शिक्षक होंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को रायपुर राजभवन में आयोजित समारोह में बलौदाबाजार जिले के दो शिक्षकों को राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 64 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इनमें बलौदाबाजार जिले के दो शिक्षक भी शामिल हैं, जिनका चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हुआ है।

चयनित शिक्षकों में बलौदाबाजार ब्लॉक के ग्राम डमरू के व्याख्याता एल.बी. जगदीश साहू और मिडिल स्कूल शिमगा ब्लॉक के शिक्षक मोहनलाल वर्मा शामिल हैं। दोनों शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, बच्चों में अध्ययन की रुचि जगाने और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में सराहनीय कार्य किया है।

संगीत और चित्र के माध्यम से पढ़ाई
बता दें कि, डमरू हाई स्कूल के शिक्षक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नामों को कविता के रूप में पिरोकर बच्चों के लिए एक गीत तैयार किया है। जिससे बच्चे सरलता से जिले के नामों को याद रख सके। साथ ही साथ अन्य विषयों में भी बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए संगीत और चित्र के माध्यम से पढ़ाई करवाते है।

रायपुर राजभवन में सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 5 सितंबर को राजभवन, रायपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। राज्यपाल रमेन डेका चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह से पूर्व 4 सितंबर को पूर्वाभ्यास भी आयोजित होगा।

पूरे बलौदाबाजार जिले के लिए गौरव का क्षण
जिले के इन दोनों शिक्षकों का राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन होना न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे बलौदाबाजार जिले के लिए गौरव की बात है। आज 5 सितंबर को दोनों शिक्षक राज्यपाल के हाथों सम्मान ग्रहण करेंगे। इसको लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने भी इन शिक्षकों को बधाई दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story