बलौदाबाजार के युवा व्यवसायी की मौत: सड़क हादसे में हुआ था घायल, इलाज के दौरान गई जान, शहर में शोक की लहर

बलौदाबाजार के युवा व्यवसायी की मौत : सड़क हादसे में हुआ था घायल, इलाज के दौरान गई जान, शहर में शोक की लहर
X

 मृतक आशुतोष गुप्ता और घटनास्थल की तस्वीर

बलौदाबाजार जिले के नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क के बीचो-बीच दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क के बीचो-बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय आशुतोष गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का इकलौता चिराग था।

मिली जानकारी के अनुसार, आशुतोष गुप्ता गार्डन चौक में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करता था और रोजाना की तरह अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान नगर पालिका के सामने तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोगों ने यातायात व्यवस्था लागू करने की मांग
शहर के बीचों-बीच हुए इस हादसे ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, आउटर क्षेत्रों में तो यातायात पुलिस की नियमित कार्रवाई होती है, लेकिन शहर के अंदर स्पीड और लापरवाही पर कभी-कभी ही नियंत्रण किया जाता है। जिस मार्ग पर यह हादसा हुआ, वह स्कूल और कॉलेज जाने का प्रमुख मार्ग है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों युवा बाइक से आवाजाही करते हैं। लोगों ने प्रशासन से शहर के भीतर भी सख्त यातायात व्यवस्था लागू करने और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story