बलौदा बाजार हिंसा-आगजनी कांड: क्रांति सेना और जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के कई और पदाधिकारी हो सकते हैं गिरफ्तार

बलौदा बाजार हिंसा-आगजनी कांड
X

उपद्रवियों ने एसपी कार्यालय में की थी आगजनी

बलौदाबाजार हिंसा मामले में क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जुड़े दो बउ़े चेहरों के बाद अभी इन संगठनों से जुड़े कई और बउ़े चहरों की गिरफ़्तारी हो सकती है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार आगजनी एवं हिंसा मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव एवं जोहर पार्टी के सचिव दिनेश वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को गिरफ्तार किया जाना है उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इस पूरे प्रकरण में अब तक कुल 198 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि मामले की जांच और विवेचना अभी भी जारी है।

सूत्रों के हवाले से हरिभूमि डॉट कॉम को मिली बड़ी जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कई और बड़े पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि, इस सूची में दो महिला पदाधिकारी समेत तीन अन्य प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं, जो इस मामले की जांच के दायरे में आ चुके हैं।

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी जताई आशंका
इधर, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रवक्ता चंद्रकांत यदु ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि उन्हें भी आशंका है कि प्रशासन उनके संगठन के और नेताओं को गिरफ्तार कर सकता है। उन्होंने कहा, हमने प्रशासन से स्पष्ट मांग की है कि, बलौदा बाजार आगजनी मामले में और कितनी गिरफ्तारियां होनी हैं, इसकी जानकारी हमें दी जाए। हम स्वयं अपने नेताओं को सामने लाकर प्रशासन को सौंप देंगे।

कब होगी कार्रवाई, देखने वाली बात
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बिना कारण और लुक-छुपकर की जा रही गिरफ्तारियां सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाती हैं। हम आगे की लड़ाई के लिए तैयार है। अब देखना यह होगा कि, बलौदा बाजार पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और इस मामले में अभी कितने और बड़े नाम सामने आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story