एक ही रात में दो हत्याओं से दहला बलौदा बाजार: युवती की अधजली लाश मिली, फल व्यापारी की घर पर ही निर्मम हत्या से मचा हड़कंप

युवती की अधजली लाश मिली, फल व्यापारी की घर पर ही निर्मम हत्या से मचा हड़कंप
X

एक ही रात में दो हत्याओं से दहला बलौदा बाजार

बलौदा बाजार जिले में एक ही रात दो अलग-अलग जगहों पर दो हत्याओं ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवती की अधजली लाश मिली, वहीं पलारी में फल व्यापारी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके को हिला दिया। एक तरफ जहां 25 वर्षीय युवती की अधजली लाश घर के पास मिली, वहीं दूसरी ओर फल व्यवसायी युवक की उसके ही घर में हत्या कर दी गई। दोनों मामलों की जांच पुलिस की विशेष टीम और फॉरेंसिक विभाग द्वारा की जा रही है।


पहला मामला: युवती की अधजली लाश
पहली घटना बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी की हैजहाँ एक 25 वर्षीय युवती की अधजली लाश खलिहान में मिली। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसे जला कर यहां फेंका गया है। मृतका की लाश अर्धनग्न अवस्था में पैरावट में लाश मिली, शरीर पर कई चोट के निशान थे और हाथ बंधे हुए थे। मृतका मजदूरी का कार्य करती थी और पिता के साथ रहती थी।

पुलिस प्रेम-प्रसंग या अन्य किसी कारण से हत्या की संभावना पर जांच कर रही है वही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।


दूसरा मामला: फल व्यापारी की घर में हत्या
दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन की है। यहां एक फल व्यवसायी युवक की उसके घर में ही किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, पुलिस को प्रारंभिक जांच में लूट या निजी रंजिश की आशंका लग रही है।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच
दोनों ही घटनाओं की जांच बलौदा बाजार पुलिस, साइबर सेल, और फॉरेंसिक टीम कर रही है, घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, डीएसपी निधि नाग, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने दोनों घटनाओं में जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story