प्रकृति की गोद में प्लेयर्स: रायपुर से बार नवापारा पहुंचे सूर्या-रिंकू-संजू समेत टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी, वन्यजीवों के बीच दिखे उत्साहित

Raipur stadium Team India cricket match
X

मैच से पहले टीम इंडिया का जंगल सफारी ब्रेक

इंडिया-न्यूजीलैंड मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बलौदा बाजार के बारनवापारा जंगल सफारी पहुंचे, जहां उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य और वाइल्डलाइफ सफारी का भरपूर आनंद लिया।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम रायपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष खिलाड़ियों ने बलौदा बाजार जिले के प्रसिद्ध बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बीच किया गया यह सफारी ब्रेक टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सुकून और ताजगी से भरा रहा।

खिलाड़ियों की जंगल सफारी
खुले जीप सफारी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बारनवापारा के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। खिलाड़ी जंगल की हरियाली, शांत वातावरण और समृद्ध वन्यजीवों को देखकर काफी उत्साहित नजर आए।


मैच से पहले का परफेक्ट ब्रेक
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच से पहले इस तरह का आउटडोर ब्रेक मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद फायदेमंद माना जाता है। शाम 7 बजे होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले खिलाड़ी पूरी तरह फ्रेश, रिलैक्स और कॉन्फिडेंट दिखाई दिए।

बारनवापारा की जैव-विविधता से प्रभावित खिलाड़ी
बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य अपनी समृद्ध जैव-विविधता और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। खिलाड़ियों ने हिरण, जंगली पक्षियों और हरियाली से भरी घाटियों का नजदीक से अवलोकन किया।


मंत्री केदार कश्यप ने की सराहना
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए खिलाड़ियों के प्रकृति प्रेम की सराहना की। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक सौंदर्य देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। टीम इंडिया के इस दौरे ने बारनवापारा को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

अब फोकस मैदान पर
फैंस का मानना है कि प्रकृति के बीच बिताए ये सुकून भरे पल भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर अतिरिक्त ऊर्जा और सकारात्मकता देंगे। आज शाम होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story