अंधविश्वास का खौफनाक खेल: इलाज के नाम पर जीता भरोसा, गड़ा धन निकालने के नाम पर 13.74 लाख ठगे

तीन आरोपी गिरफ्तार
X

तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया  

बलौदा बाजार में आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर बीमारी ठीक करने का दावा करने वालों ने जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर एक परिवार से लाखों ठग लिए।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। बलौदाबाजार में अंधविश्वास और लालच का फायदा उठाकर की गई सनसनीखेज ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। महालक्ष्मी दवाखाना आयुर्वेदिक कैंप के नाम पर आए ठगों ने पहले शर्तिया इलाज से बीमारी ठीक करने का दावा किया, फिर जमीन में सोना-चांदी से भरा हंडा गड़ा होने का झांसा देकर ₹13 लाख 74 हजार नगद और लगभग एक तोला सोने के आभूषण की ठगी कर डाली।

इलाज के नाम पर भरोसा, हंडे के नाम पर लाखों की ठगी
अक्टूबर 2025 में लटुवा रोड पुलिया के पास लगाए गए आयुर्वेदिक कैंप में आरोपियों ने विभिन्न शारीरिक बीमारियों के चमत्कारी इलाज का दावा किया। इसी दौरान प्रार्थी कमल साहू निवासी ग्राम खैरा (पाटन) को अपने जाल में फंसाया गया। आरोपियों ने उसके खेत में धन गड़ा होने की कहानी गढ़ी और पूजा-पाठ कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली।


पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 51/2026, धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने जामगांव, थाना नरहरपुर (कांकेर) से एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में ठगी की पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

4.80 लाख नकद, सोना और कार जब्त
पुलिस ने आरोपियों से 4,80,000 रु नगद, सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त कार CG11 E4500 जब्त की है। तीनों आरोपियों को 23 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story