बलौदा बाज़ार में राज्योत्सव का शुभारंभ: तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम, कई कलाकार बिखेरेंगे जलवा

बलौदा बाज़ार में राज्योत्सव का शुभारंभ
कुश अग्रवाल- बलौदा बाज़ार। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 से 5 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बलौदा बाज़ार में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ होगा। राज्योत्सव के प्रथम दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्धियों और जनहित कार्यों के तहत सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त 225 पंचायतें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त 60 पंचायतें सम्मानित की जाएंगी।
समाज कल्याण विभाग 86 दिव्यांग और बुजुर्ग हितग्राहियों को ट्राइसिकल वितरित करेगा, वहीं 'हम होंगे कामयाब' अभियान के अंतर्गत 50 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग 4343 छात्रों को 2 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति राशि का वितरण करेगा और स्वामित्व योजना के तहत किसानों को स्वामित्व कार्ड दिए जाएंगे।
बलौदा बाज़ार। तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में खेल मंत्री टंक राम वर्मा समेत कई मंत्री शिरकत करेंगे। @BalodaBazarDist @DeepakSoni_1 #ChhattisgarhNews #cg pic.twitter.com/nAczpWmOsd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 2, 2025
आकर्षक विभागीय प्रदर्शनी
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाते हुए लगभग 20 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन आदि प्रमुख हैं। ये प्रदर्शनी आकर्षक सजावट और आधुनिक प्रस्तुति के साथ नागरिकों को जानकारी एवं प्रेरणा प्रदान करेंगी।
ये मुख्य अतिथि होंगे शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद कमलेश जांगड़े और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी
2 नवम्बर (रविवार): 'रंग सरोवर' भूपेन्द्र साहू और साथी, 'राधारानी पंडवानी पार्टी' फिरतराम साहू, 'सुर ओ चंदम आर्टिस्ट बैंड ग्रुप' द्वारा लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट और बिलासपुर की कठपुतली और नाट्य कला मंच की प्रस्तुति।
3 नवम्बर (सोमवार): 'रंग झरोखा'- भिलाई की लोक सांस्कृतिक संस्था, 'झांकी' - करमदा की लोक संस्था, और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां।
4 नवम्बर (मंगलवार): 'चिन्हारी लोक मंजीरा' पायल साहू एवं साथी, सुर ओ चंदम ग्रुप का लाइव कॉन्सर्ट और कठपुतली नाट्य मंच की मनोरंजक प्रस्तुति होगी।
