आयुष्मान योजना में लापरवाही: सिमगा और बलौदा बाजार के दो निजी अस्पताल 3 महीने के लिए निलंबित

सिमगा और बलौदा बाजार के दो निजी अस्पताल 3 महीने के लिए निलंबित
X

दो निजी अस्पताल 3 महीने के लिए निलंबित

स्वास्थ्य विभाग की जांच में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर सिमगा के आरोग्यम और बलौदा बाजार के ओमकार हॉस्पिटल का पंजीयन 3 माह के लिए निलंबित।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज प्रदान करने वाले दो निजी अस्पतालों में भारी गड़बड़ी सामने आई है। जांच में अनियमितताएं प्रमाणित होने के बाद सिमगा स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल और बलौदा बाजार के ओमकार हॉस्पिटल का आयुष्मान पंजीयन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इस कार्रवाई को स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुरक्षा, उपचार मानकों और दस्तावेजी प्रक्रियाओं में गंभीर खामियां मिलने के आधार पर अंजाम दिया है।


शिकायतों के बाद बनी जांच टीम
दोनों अस्पतालों के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने विशेष जांच टीम गठित की। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान कई चिंताजनक खामियां सामने आईं-

  • अस्पताल स्टाफ की योग्यता का उचित सत्यापन नहीं
  • आवश्यक लाइफ-सेविंग उपकरण उपलब्ध नहीं
  • केस शीट्स और उपचार रजिस्टर अधूरे
  • आपातकालीन सेवाएं मानक के अनुरूप नहीं
  • सफाई और बायो-मेडिकल वेस्ट निपटान में लापरवाही
  • कई प्रक्रियाओं में गलत प्रविष्टियां
  • बिलिंग में गड़बड़ी के संकेत

इन सभी गंभीर लापरवाहियों की पुष्टि जांच रिपोर्ट में की गई।


CMHO डॉ. राजेश अवस्थी का कहना है कि 'आयुष्मान योजना के अंतर्गत अस्पताल के निरक्षण करने पर आरोग्यम हॉस्पिटल और ओमकार हॉस्पिटल में कई अनियमितताएं पाई गई जिन बिंदुओं पर जांच करके स्टेट एजेंसी को भेजा, जिसके सही पाए जाने के बाद इन अस्पतालों को 3 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।'

नोटिस का जवाब न मिलने पर कार्रवाई
रिपोर्ट के आधार पर दोनों अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए गए जवाब असंतोषजनक पाए गए। इसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने तीन माह के निलंबन का आदेश जारी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story