गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बलौदा बाजार कसडोल मार्ग में भीषण सड़क हादसा
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के थाना लवन क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम डोंगरीडीह के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गैस सिलेंडर से लदा ट्रक टक्कर की वजह बना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा हुआ था और कसडोल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम डोंगरीडीह के पास अचानक बाइक और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। ट्रक का वजन और रफ्तार ज्यादा होने से हादसा बेहद गंभीर हो गया।
एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर स्थिति में होने के कारण उसे तत्काल कसडोल अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही थाना लवन पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल का मुआयना किया गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
