एक्शन में बलौदाबाजार पुलिस: एक स्कूटी पर तीन-चार लोग फर्राटे भरते दबोचे गए

पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी पर चार सवारी पकड़ा
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले में यातायात विभाग, एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष यातायात सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस एवं विशेष थाना पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख़्त कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बाइक पर तीन सवारी, सीट बेल्ट न लगाना, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल चलाते हुए ड्राइविंग और रेड लाइट जंप जैसी गंभीर लापरवाहियों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा नाकाबंदी और चेक प्वाइंट्स बनाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बलौदाबाजार पुलिस ने इन दिनो विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और चेक प्वाइंट्स बनाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #Chhattisgarh #TrafficRule pic.twitter.com/z4G39S7gPp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 5, 2025
सड़क हादसों में कमी लाना उद्देश्य
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और जिले में यातायात अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से चलाया जा रहा है। साथ ही, इस अभियान का मुख्य लक्ष्य सड़क हादसों में कमी लाना और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग कर स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
