भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार: नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने का है आरोप

नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने का है आरोप
X

गिरफ्तारआरोपी समीर धृतलहरे 

कसडोल में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी और भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष समीर धृतलहरे कई धाराओं में हुआ गिरफ्तार।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार कर लिया गया है। एस पर कसडोल थाने में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज है। आरोपी की पहचान समीर धृतलहरे (19 वर्ष), निवासी ग्राम गोरधा, थाना कसडोल के रूप में हुई है, जिसे भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 5 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 2 बजे की है। पीड़िता नाबालिग बालिका साइकिल से अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपी समीर धृतलहरे पल्सर बाइक से उसके पास पहुंचा और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा। बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने व घर में आग लगाने की धमकी दी। भयभीत बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

आरोपी की बाइक भी जब्त
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 620/2025 दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 127(1), 296, 351(3), 74 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी जब्त कर ली है।

नाबालिगों से दुर्व्यवहार बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, नाबालिगों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story