बलौदा बाजार में बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से लाखों का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

स्कॉर्पियो से लाखों का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस थाना कसडोल

कसडोल थाना पुलिस ने ग्राम पीसीद में छापा मारकर स्कॉर्पियो वाहन से लाखों का गांजा बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार किया।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पीसीद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध गांजा छिपाकर रखा है।

39.78 किलोग्राम गांजा बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस ने जब घर और वाहन की तलाशी ली, तो स्कॉर्पियो से 39.78 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, बताया जा रहा है कि यह गांजा बिक्री के लिए तैयार किया गया था और गाड़ी में छिपाकर रखा गया था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बरामद गांजे की कीमत लगभग 3 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी और मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story