बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में घटे गंभीर अपराध: साल 2025 में हत्या, बलात्कार और सड़क दुर्घटनाओं से मौतों में आई कमी

बलौदा बाजार जिला पुलिस
X

बलौदा बाजार जिला पुलिस 

बलौदाबाजार जिले के लिए साल 2025 अपराधों के लिहाज से राहत भरा रहा। हत्या व महिला अपराधों में कमी आई वहीं अपहरण-गुमशुदगी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में दर्ज किए गए कुल आपराधिक आंकड़े सामने आ गए हैं। पुलिस के वार्षिक आंकड़ों के अनुसार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर वर्ष 2025 अपेक्षाकृत राहत भरा रहा। हालांकि कुल अपराधों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन गंभीर अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार एवं सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में कमी देखने को मिली है।

जिले के सभी थानों में दर्ज प्रकरणों की बात करें तो वर्ष 2023 में 3287, वर्ष 2024 में 3348 और वर्ष 2025 में कुल 3583 आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इस प्रकार कुल मामलों में क्रमिक वृद्धि जरूर हुई है, लेकिन अपराध की प्रकृति में बदलाव पुलिस के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।


हत्या और महिला अपराधों में राहत
वर्ष 2025 में जिले में हत्या के कुल 27 मामले दर्ज हुए, जो पिछले वर्षों की तुलना में सीमित हैं। वहीं हत्या के प्रयास के मामलों में 2024 की तुलना में वृद्धि दर्ज करते हुए 72 प्रकरण सामने आए। महिला संबंधी अपराधों में भी सुधार देखने को मिला है। बलात्कार के मामलों में कमी दर्ज की गई है 2024 में कुल 149 मामले थे,और वर्ष 2025 में कुल 101 मामले सामने आए।


अपहरण और गुमशुदगी ने बढ़ाई चिंता
सबसे अधिक चौंकाने वाला आंकड़ा अपहरण व गुमशुदगी से जुड़ा रहा। वर्ष 2024 में जहां ऐसे 137 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में इनकी संख्या बढ़कर 239 तक पहुंच गई, जो पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

अन्य अपराधों की स्थिति
2025 में दर्ज प्रमुख अपराध इस प्रकार हैं—

  • हत्या: 27
  • हत्या के प्रयास: 72
  • बलात्कार: 101
  • अपहरण/गुमशुदगी: 299
  • लूट: 27
  • चोरी: 78
  • बलवा: 12
  • सामान्य मारपीट: 1750
  • छेड़छाड़: 12
  • पति या रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना: 19
  • सड़क दुर्घटना में मृत्यु: 259
  • सट्टा: 24
  • जुआ: 83
  • नशीले मादक पदार्थ: 60 प्रकरण
  • अन्य अपराध: 469
  • आबकारी अधिनियम के तहत: 2106 प्रकरण दर्ज

इसके अलावा मोटरयान अधिनियम के तहत लगभग 27 हजार चालानी कार्रवाई की गई, जो यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती को दर्शाता है।


एसपी ने दिए सख्त निर्देश, उत्कृष्ट विवेचक हुए सम्मानित
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सोमवार को सभी पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नए वर्ष में सभी थानों में उत्कृष्ट विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण एवं न्यायालय में समय पर चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वर्ष 2025 में उत्कृष्ट विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2025 में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा, ताकि अपराध नियंत्रण के साथ न्यायिक प्रक्रिया को भी मजबूती मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story