बलौदा बाजार जिले में दिनदहाड़े लूट-चाकूबाजी: 1 घंटे में दो वारदातों से दहशत, सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त

दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। ज़िले में चाकूबाजी और लूट की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही है, गुरुवार को महज एक घंटे के भीतर हुई दो वारदातों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
पहली वारदात: ट्रैक्टर चालक पर हमला, 700 रुपये लूटे
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास हुई, जब यहाँ ट्रैक्टर चालक शत्रुघ्न कुमार बघेल (निवासी कोडापार) अपनी फसल कृषि उपज मंडी भाटापारा में बेचकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर चाकू दिखाया और 700 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पैर में तीन बार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दूसरी वारदात: मजदूर को चाकू मारकर 7 हजार और मोबाइल लूटा
दूसरी घटना उसी दिन करीब 3 बजे के आसपास हुई जब नागपुर मजदूरी के लिए जा रहे रामेश्वर नवरंगे (निवासी टेमरी) पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और 7 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
दोनों घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घायल शत्रुघ्न और रामेश्वर का इलाज पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों वारदातें अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं और अब तक हमलावरों के नाम व ठिकानों की कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
घायल जीवन कुमार वघेल ने बताया कि, 'एक बाइक में दो लड़के रास्ता रोक कर पैसा मांगने लगे, इनकार करने पर जबरदस्ती 700 रूपए छीन लिए और रोकने पर चाक़ू मार दिया'
बलौदा बाजार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, गुरुवार दोपहर एक घंटे के भीतर चाकूबाज़ी और लूट की दो वारदातों ने पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #KnifeCrime @BalodabazarSp pic.twitter.com/QdASFyQA53
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 14, 2025
वहीं दूसरे घायल राजेश्वर नवरंगी ने कहा 'मैं नागपुर जाने के लिए नाला के पास खड़ा था दो लोग आकर पैसा मांगने लगे, नहीं बोलने पर चाक़ू से हमला किया, पहला चाक़ू मारने पर मैंने पर्स दे दिया, दूसरी बार मारा तो मोबाइल देना पड़ा और फिर निकलने लगा तो पेट में चाक़ू मारने की धमकी दे कर 6000 रूपए भी ले लिए।'
पिछले सप्ताह भी चाकूबाजी, बढ़ रहा डर
बताया जाता है कि पिछले शनिवार को भी देसी शराब दुकान के पास पैसे की मांग पर एक युवक को चाकू मार दिया गया था, जो अभी भी बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। लगातार हो रही वारदातों से लोग दहशत में हैं और सवाल कर रहे हैं, आखिर पुलिस कब बदमाशों पर शिकंजा कसेगी?
