अवैध धान भंडारण व परिवहन पर सख्ती: कलेक्टर ने तीन दिन में सभी व्यापारियों का सत्यापन करने के दिए निर्देश

कलेक्टर दीपक सोनी
X

कलेक्टर दीपक सोनी ने ली समीक्षा बैठक 

छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर बलौदा बाजार ने समीक्षा बैठक ली।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को धान खरीदी की तैयारी और अवैध धान पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों सहित मंडी सचिव मौजूद रहे। कलेक्टर ने धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले तीन दिनों में जिले के सभी थोक व फुटकर व्यापारियों सहित मिलर्स का सत्यापन हर हाल में पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए खाद्य और राजस्व विभाग की टीमों को तुरंत सक्रिय किया जाए और सभी 12 जांच नाकों को चालू रखा जाए। कलेक्टर सोनी ने चेतावनी दी कि धान खरीदी के दौरान यदि कहीं भी अवैध भंडारण या परिवहन की शिकायत मिलती है, तो संबंधित मंडी सचिव को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।


सभी समितियों में पर्याप्त बारदाना
बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। अधिकारियों ने जानकारी दी कि, धान खरीदी के पहले 15 दिनों के लिए सभी समितियों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है, और बुधवार को सभी समितियों में ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एग्रीस्टेक पंजीयन से वंचित किसानों का तुरंत पंजीयन कराया जाए और किसानों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवाने में तेजी लाई जाए।

कंट्रोल रूम को एक्टिव करने के निर्देश
इसके अलावा उन्होंने जिला संपर्क केंद्र और कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से एक्टिव करने के निर्देश दिए ताकि किसानों की शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही हो सके। साथ ही, सभी चेक पोस्ट की सक्रियता की नियमित जानकारी लेने को भी कहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story