बलौदा बाजार में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़: लवन क्षेत्र के सरपंच पर लगे आरोप, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक फरार

मवेशियों से भरा ट्रक
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले और बिलासपुर की सीमाओं पर मवेशी तस्करी का धंधा तेज़ी से चल रहा है। घटना 4 सितंबर गुरुवार देर रात पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में 25 से 30 मवेशियों से भरा माजदा वाहन (CG 22 R 8647) पकड़ा गया, जो बलौदा बाजार पासिंग है।
इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि मामले में बलौदा बाजार जिले के लवन क्षेत्र के एक सरपंच का नाम सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार, सरपंच खुद वाहन में मौजूद था और भीड़ के हंगामे के बीच मौके से फरार हो गया। इससे सरपंच की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
तो ऐसे पकड़ा गया वाहन
गांव के नारायण पटेल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी कि माजदा वाहन में अवैध रूप से मवेशी भरे जा रहे हैं। रात करीब 10.30 बजे कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोककर जांच की तो मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे और उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
बलौदा बाजार और बिलासपुर सीमा पर मवेशी तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। 25-30 मवेशियों से भरा माजदा वाहन पकड़ा गया है...@BalodaBazarDist #Chhattisgarh #Cowsmuggling pic.twitter.com/ydwXePnjpr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 8, 2025
ड्राइवर गिरफ्तार, मालिक फरार
गुस्साई भीड़ ने वाहन चालक और मालिक की पिटाई कर दी। इसी दौरान मालिक मौका देखकर भाग निकला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर वाहन और चालक को सौंप दिया। पुलिस ने ड्राइवर सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन मालिक समेत अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सरपंच पर गंभीर आरोप
पुलिस जांच में वाहन का कनेक्शन बलौदा बाजार जिले के लवन क्षेत्र के सरपंच से जुड़ रहा है। कार्यकर्ताओं का दावा है कि, सरपंच खुद तस्करी में शामिल था और कुछ लोग उसे छुड़ाने भी पहुंचे थे। हालांकि वह मौके से भागने में सफल रहा
प्रशासन पर सवालिया निशान
ग्रामीणों का कहना है कि, बलौदा बाजार जिले में लंबे समय से मवेशी तस्करी का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर आंखें मूंदे बैठा है। अब सरपंच का नाम सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है।
