एग्रीस्टेक पोर्टल सत्यापन तेज़: कलेक्टर ने खेतों में किसानों के बीच जाकर डिजिटल क्रॉप सर्वे और पंजीयन की प्रक्रिया देखी

सर्वे और पंजीयन की प्रक्रिया देखने खेतों में किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है। इसके पहले बलौदा बाजार जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, सत्यापन की समयसीमा में अब केवल 5 दिन शेष हैं।
कलेक्टर पहुंचे किसानों के खेतों तक
कलेक्टर दीपक सोनी ने खुद फील्ड में उतरकर किसानों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की उपस्थिति में उनकी जमीन पर जाकर डिजिटल क्रॉप सर्वे और पंजीयन की प्रक्रिया देखी। इस दौरान कृषि, खाद्य एवं सहकारिता, और राजस्व विभाग के अधिकारी एवं मैदानी अमला भी खेतों तक पहुंचे।
15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले बलौदा बाजार में एग्रीस्टेक पोर्टल सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है। कलेक्टर दीपक सोनी ने खुद खेतों में पहुंचकर किसानों के पंजीयन की स्थिति जानी।@BalodaBazarDist #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/gGqKk0U9gJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 25, 2025
अब तक 1.55 लाख किसानों का पंजीयन पूर्ण
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 55 हजार किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन पूर्ण हो चुका है, जबकि करीब 2500 किसानों का रजिस्ट्रेशन शेष है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित पंजीयन अगले दो दिनों के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं।

केवल पंजीकृत किसानों से होगी खरीदी
कलेक्टर सोनी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष धान खरीदी केवल उन्हीं किसानों से की जाएगी, जिनका पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल पर हुआ है। साथ ही उन्होंने ग्राम सभाओं में प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र निराकरण कर अंतिम सूची समय पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए।
