मातर उत्सव के दौरान गांव में बवाल: दो पड़ोसी परिवार भिड़े, शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ झड़प

अर्जुन्दा पुलिस थाना
राहुल भूतड़ा- बालोद। बालोद जिले के कुर्दी गांव में मातर उत्सव के दौरान दो प़क्षों में मारपीट के साथ बलवा हो गया। बताया जा रहा है कि, दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर टंगिए से वॉर कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आए 2 लोग भी घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुर्दी गांव में मातर उत्सव के दौरान दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि स्थिति हिंसक का रूप ले लिया। इस घटना के बाद पुलिस गांव के लोगों को समझा रहे थे इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। वहीं इस हमले में एक आरक्षक भी घायल हो गया। इस मामले पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
दो पक्षों के बीच बवाल, पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी- डंडे
वहीं 13 अक्टूबर को रायपुर में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया। इस दौरान मामूली विवाद के चलते देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। जिसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे, बेसबॉल बैट और घूंसे चले। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
दोनों पक्ष एक शादी समारोह से लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जहां दोनों पक्ष एक शादी समारोह से लौट रहे थे इसी दौरान कल्लू गैरेज के पास उनकी आमने-सामने मुलाकात हो गई। पुरानी दुश्मनी के चलते पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गाली-गलौज और फिर हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेसबॉल बैट, लाठी और डंडों से हमला कर दिया।
तीन लोग घायल
हमले में एक पक्ष के यासीन उर्फ (शेरू), मोहसीन और वसीम खान घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं दूसरे पक्ष में तैफुद्दीन, कलीम, फहीम और आदिल शामिल बताए जा रहे हैं। झगड़े के दौरान सड़क पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
दोनों पक्ष पहुंचे थाने, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद दोनों गुट मौदहापारा थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौदहापारा थाना प्रभारी के अनुसार, झगड़े का कारण पुराने विवाद से जुड़ा है और घटना के दौरान उपयोग किए गए डंडे और बैट जब्त कर लिए गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है, जिसे लेकर तनाव बना हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
