वैद्यराज के साथ पहुंचा प्रतिनिधिमंडल: विकास मरकाम बोले- परंपरागत ज्ञान और लोक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाना ही सच्ची जनसेवा

विकास मरकाम बोले- परंपरागत ज्ञान और लोक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाना ही सच्ची जनसेवा
X
पादप बोर्ड के चेयरमैन विकास मरकाम के रायपुर कार्यालय में बालोद ज़िले से पहुंचे वैद्यराज और जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय सौजन्य भेंट की।

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को बालोद ज़िले से पहुंचे प्रतिष्ठित वैद्यराज एवं जनप्रतिनिधियों ने पादप बोर्ड के चेयरमैन विकास मरकाम से आत्मीय सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर परंपरागत ज्ञान, समाजहित और जनजागरूकता के विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि, परंपरागत ज्ञान और लोक स्वास्थ्य को समाज में आगे बढ़ाना ही सच्ची जनसेवा है। यदि हम अपनी परंपराओं और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों को जन-जन तक पहुँचाएँगे तो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य का स्तर बेहतर होगा।


आयुर्वेद और लोक स्वास्थ्य परंपराओं पर चर्चा
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य जागरूकता, लोकहितकारी योजनाओं और क्षेत्र की प्रगति से जुड़े कई बिंदुओं पर विचार साझा किए। वैद्यराज पुरूषोत्तम सिंह राजपूत ने आयुर्वेद और लोक स्वास्थ्य परंपराओं की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, वहीं महिला जनप्रतिनिधियों ने समाज में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सजगता पर जोर दिया।

जनहित के कार्यों में सामूहिक भागीदारी से ही सकारात्मक बदलाव संभव
चर्चा में यह बात भी सामने आई कि, जनहित कार्यों में सामूहिक भागीदारी से ही सकारात्मक बदलाव संभव है। उपस्थित सभी लोगों ने आशा जताई कि मिलकर किए गए प्रयासों से क्षेत्र का विकास और समाज का उत्थान सुनिश्चित होगा। इस आत्मीय संवाद ने सभी को जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया और इसे जनहित कार्यों की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल माना गया। भेंट करने वालों में वैद्यराज पुरूषोत्तम सिंह राजपूत, दिलेश्वर साहू, राजभन कुशवाहा, खिलेश्वरी साहू, ज्योति सिंह, टेमिन साहू सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story