कमरे में मिली मां-बेटी की लाश: बेटी को मारकर खुद लटक गई फांसी के फंदे पर

मृत महिला का घर
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज घटना का मामला सामने आया है। जहां घर के भीतर कमरे में माँ और बेटी की लाश मिली है। माँ की लाश फांसी पर लटकते हुए और उसी के बगल में 10 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में लाश मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद शहर के शिकारी पारा का है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, माँ ने पहले बच्ची का गला दबाकर हत्या की, और फिर खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना के बाद पुलिस अधिकारी, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
मानसिक रूप से परेशान थी महिला
बता दें कि, मृत महिला के पति पुलिस में थे, जिनकी दो साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि, महिला मानसिक रूप से बीमार रहती थी। मृत महिला की पहचान निकिता पडौती नाम से हुई है। फ़िलहाल, घटनास्थल पर बालोद पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई है।

चार्जर केबल से गला घोटकर युवक की हत्या
वहीं सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़ादोरना गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। दरअसल, खाना बनाने के मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। हत्या का तरीका और पारिवारिक आरोप-प्रत्यारोप ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।
खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ादोरना के सरनापारा में 24 वर्षीय युवक अमोश लकड़ा की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में युवक की जान चली गई। हत्या मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता रामचरण लकड़ा और छोटे भाई निलेश लकड़ा को हिरासत में लिया गया। दोनों एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, वारदात को अंजाम किसने दिया- पिता या छोटा भाई ने। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान हो सके। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब देखना होगा कि, सीतापुर पुलिस कब तक इस सनसनीखेज वारदात के असली आरोपी का खुलासा कर पाती है।
