सियादेवी मंदिर के पास भालू का उत्पात: खाने-पीने की दुकानों को सूंघकर खोलने का करता रहा प्रयास, पानीपुरी ठेले में की तोड़फोड़

सियादेवी मंदिर के पास भालू का उत्पात
X

दुकान का शटर खींचता हुआ भालू

बालोद जिले के सियादेवी मंदिर में तीन दिनों से लगातार दो भालू दिखाई दे रहे हैं। देर रात भालू ने बंद दुकानों और पानीपुरी ठेले में तोड़फोड़ कर दहशत फैला दिया है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सियादेवी मंदिर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भालुओं की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। देर रात एक भालू अचानक मंदिर परिसर में पहुंच गया और बंद पड़ी दुकानों में जमकर उत्पात मचाने लगा। पानीपुरी के ठेले से लेकर आसपास की दुकानों तक कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया। बता दें कि, यह उत्पात मचाकर जब उसका मन भर गया। तब वह जंगल की ओर भाग निकला।

मिली जानकारी के अनुसार, भालू की इन सभी हरकतों एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि, दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। गुरुर वन परिक्षेत्र के ग्राम नारागांव स्थित मां सियादेवी मंदिर परिसर में दो भालू लगातार तीन दिनों से दिखाई दे रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भय का माहौल है। रात में पहुंचे भालू ने दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया और खाली पड़ी कुर्सियों को तोड़ डाला। वीडियो में ये भी रिकॉर्ड हुआ है कि, भालू दुकान के शटर को धकेलने का भी प्रयास कर रहा है।

दिनदहाड़े गांव में घुसा भालू
वहीं 2 नवंबर को सूरजपुर जिले में सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भागा निकला। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना भैयाथान के ग्राम जमडी का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story