बालोद कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: किसानों से रिश्वत लेने वाले दो अधिकारी निलंबित, खाते में ऑनलाइन करवाए थे ट्रांसफर

संयुक्त जिला कार्यालय बालोद
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में धान खरीदी व्यवस्था को दागदार करने वाले एक गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। किसानों से अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में डौंडी ब्लॉक के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और डौंडीलोहारा स्थित धान खरीदी केंद्र रानाखुज्जी के प्रबंधक हंसराज प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर दिव्या मिश्रा की इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
जांच में सामने आया कि, धान बेचने आए एक किसान की ट्रैक्टर को रोककर 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। सबूत मिलने पर यह भी स्पष्ट हुआ कि, कृषि विस्तार अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रिश्वत की रकम में से 15 हजार रुपये अपने ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कराए थे। वहीं, खरीदी केंद्र प्रबंधक हंसराज प्रजापति पर भी किसानों से धान खरीदी के एवज में पैसे मांगने के गंभीर आरोप साबित हुए हैं।

जांच में मिले पुख्ता सबूत
प्रशासनिक जांच के दौरान लेन-देन से जुड़े डिजिटल साक्ष्य और किसानों के बयान सामने आए। जिसके आधार पर दोनों अधिकारीयों को आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। इसके बाद कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलबित करने के आदेश जारी किए।

