बालोद में पहली जंबूरी आज से शुरू: देश-विदेश से जुटे 15 हजार से अधिक स्काउट-गाइड, सभी विवाद हुए बेअसर

Rover Ranger Scout Guide
X

पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ

बालोद के दुधली गांव में पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ आज होगा, जिसमें 27 राज्यों और अन्य देशों से आए 15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के समीप ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी आज दोपहर 2 बजे राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में शुरू होगा। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 5 दिवसीय इस भव्य आयोजन के लिए 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 8000 से अधिक प्रतिभागी बालोद पहुंच चुके हैं, जबकि कुल संख्या 15 हजार तक पहुंचने की संभावना है।

जंबूरी में भारी उत्साह, तैयारियां पूरी
गुरुवार रात तक प्रतिभागियों का बालोद पहुंचना लगातार जारी रहा। पंजीयन की प्रक्रिया जारी रही और आयोजन स्थल को अंतिम रूप दे दिया गया। स्थानीय प्रशासन और स्काउट-गाइड संगठन द्वारा की गई तैयारियों ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

विवादों का असर नहीं, आयोजन सुचारू
आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ में काफी विवाद हुआ- वित्तीय अनियमितता, स्थल परिवर्तन और अधिकारों को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वयं को राज्य परिषद का अध्यक्ष बताते हुए जंबूरी रद्द करने की मांग की थी। हालाँकि, राज्य स्काउट्स आयुक्त ने इसे भ्रामक बताया और कहा कि आयोजन का निर्णय पहले से तय था। इन सभी विवादों का मैदान में जरा भी असर नहीं दिखा, तैयारियां निरंतर जारी रहीं।

देश-विदेश से आएंगे प्रतिभागी
13 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के 4252 रोवर-रेंजर सहित देश–विदेश के कुल 15 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। पहली बार देश में आयोजित हो रही नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भी भागीदारी इसे और खास बना देगी।

जंबूरी में होंगी विविध गतिविधियां
5 दिवसीय इस आयोजन के दौरान प्रतिभागी कई सांस्कृतिक, बौद्धिक और साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे-

  • मार्च पास्ट एवं क्लोजिंग सेरेमनी
  • एथेनिक फैशन शो
  • एडवेंचर एरिया और वॉटर स्पोर्ट्स
  • उप शिविर गतिविधियां व ओवरनाइट हाइक
  • कैप फायर, रोड कैम्प फायर
  • राज्य प्रदर्शनी और कैंप क्राफ्ट
  • आदिवासी कार्निवल और स्टेट गेट
  • राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम
  • पायनियरिंग प्रोजेक्ट
  • मास ट्री प्लांटेशन
  • आपदा प्रबंधन एवं बैंड प्रतियोगिता
  • युवा सांसद, फॉक डांस, क्विज प्रतियोगिता
  • बैकवुडमैन कुकिंग आदि

यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और रचनात्मकता को प्रदर्शित करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story