अवैध प्रार्थना सभा पर बवाल: बजरंग दल ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पादरी हिरासत में

अवैध प्रार्थना सभा में महिला-पुरुष और बच्चे
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। जहां रनचीराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव में अवैध प्रार्थना सभा को लेकर रविवार को माहौल गर्मा गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दो पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक व्यक्ति के मकान में पिछले कई दिनों से बिना अनुमति प्रार्थना सभा संचालित की जा रही थी। जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित करीब 25 से 30 लोग शामिल थे। बजरंग दल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बालोद जिले में अवैध प्रार्थना सभा और धर्मांतरण के आरोपों पर बजरंग दल ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके से दो पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। @BalodDistrict #Chhattisgarh #Conversion #Bajrangdal pic.twitter.com/DdnFRvlTql
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 23, 2025
धर्म परिवर्तन पर छत्तीसगढ़ में दो जगह बवाल
वहीं 23 नवंबर को कांकेर और दुर्ग जिले से धर्म परिवर्तन के दो अलग- अलग मामले सामने आए हैं। दुर्ग में सामाजिक बैठक की आड़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर विवाद गहरा गया। साहू समाज के व्यक्ति पर धर्मान्तरण कराने का आरोप लगा है। आरोपी व्यक्ति ने पूर्व में खुद भी धर्मपरिवर्तन कर चूका है। मामले में विवाद बढ़ता देख तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देते हुए नजर आए। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न का विरोध
कांकेर विधायक आशाराम नेताम के गृह ग्राम बेवरती में भी धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस दौरान महिला की मौत के बाद गांव का एक परिवार शव दफ़न की तैयारी कर रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न का विरोध किया। परिवार को ग्रामीणों ने घेरा लिया है।
