बालोद के श्रमिकों ने बनाई ‘वी बी- जी राम जी’ मानव श्रृंखला: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर

बालोद के श्रमिकों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के भेजामैदानी गांव में ग्रामीण श्रमिकों द्वारा बनाई गई अनोखी मानव श्रृंखला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। ‘विकसित भारत- जी राम जी’ के समर्थन में बनाई गई इस श्रृंखला की तस्वीर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए श्रमिकों और प्रशासन को बधाई दी।
282 श्रमिकों ने बनाई मानव श्रृंखला
भेजामैदानी गांव के 282 से अधिक श्रमिक भाई-बहनों ने एकजुट होकर विकसित भारत- जी राम जी (वीबी जीरामजी) के नाम की मानव श्रृंखला बनाई। यह श्रृंखला ग्रामीण एकता, सामूहिक संकल्प और विकसित भारत के विज़न के प्रति समर्थन का अनोखा संदेश देती है।
बालोद जिले के भेजामैदानी गांव में 282 श्रमिकों ने ‘वी बी जी राम जी’ के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई, जिसकी फोटो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया में साझा कर बधाई दी. @BalodDistrict #Chhattisgarh @ChouhanShivraj pic.twitter.com/1vHdeWUpp9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 15, 2026
केंद्रीय कृषि मंत्री ने फोटो साझा कर दी बधाई
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मानव श्रृंखला की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 'आज छत्तीसगढ़ की भेजामैदानी ग्राम पंचायत से एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। 282 श्रमिकों ने मिलकर विकसित भारत-जी राम जी का समर्थन किया। यह योजना गरीबी मुक्त, रोजगार युक्त, स्वयंपूर्ण और स्वावलंबी गांव का संकल्प है।' मंत्री द्वारा की गई इस सराहना से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और गर्व की लहर है।

कलेक्टर दिव्या मिश्रा के प्रयासों की सराहना
जिले की कलेक्टर दिव्या मिश्रा के प्रयासों को भी विशेष रूप से सराहा जा रहा है। ग्रामीण विकास, श्रमिकों की भागीदारी और योजनाओं को जमीन पर उतराने में कलेक्टर मिश्रा की सक्रिय भूमिका को महत्वपूर्ण बताया गया।
ग्रामीणों में बढ़ा आत्मविश्वास
इस राष्ट्रीय स्तर की पहचान ने भेजामैदानी गांव के श्रमिकों और स्थानीय समुदाय के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। गांव में रोजगार, सामुदायिक सहयोग और विकास योजनाओं के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है।
