धारदार हथियार से महिला की हत्या: बिस्तर पर मिली खून से लथपथ लाश, संदेही देवर हिरासत में

धारदार हथियार से महिला की हत्या
X

थाना दल्ली राजहरा

बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर वार्ड-17 में महिला की खून से सनी लाश घर के बिस्तर पर मिली। शरीर पर चोट के निशान, धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां वार्ड क्रमांक 17 में एक महिला की लाश उसके ही घर के बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन महिला की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल
वहीं बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में भुनेश्वर साहू हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में 18 लोगों को आरोपी बनाया है। प्रारंभिक जांच में इस मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन घटना में 6 और लोगों को संलिप्त पाया है, जिसके बाद उनके नाम भी इस हत्याकांड में जोड़ते हुए चार्जशीट दाखिल की है।

अप्रैल 2023 में हुई थी घटना
ग्राम बिरानपुर में यह घटना 8 अप्रैल 2023 में हुई थी। इस घटना में भुनेश्वर साहू और उनके साथियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला किया था। सीबीआई की जांच में पाया गया था कि बैठक के दौरान अचानक हमला किया गया था और हमलावर भुनेश्वर साहू को मस्जिद की ओर खींचकर लेकर गए थे।

सीबीआई ने 12 लोगों को बनाया आरोपी
इस हमले में गंभीर चोटें आने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सीबीआई ने जांच में पूर्व में 12 लोगों को आरोपी बनाया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, इसमें और 6 लोगों को इस घटना में शामिल होना पाया। इन सभी पर हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, साजिश और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप हैं।

चार्जशीट में फोरेंसिक सबूत
सीसीटीवी फूटेज और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट शामिल हैं। इस घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी और गांव के लोग शामिल हैं। यह मामला अब रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story