सप्तगिरि पार्क के पास दिखा भालू: दहशत में लोग, आस-पास के इलाके में अलर्ट जारी

भालू की तस्वीर
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा शहर में इन दिनों जंगली भालू की मौजूदगी ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। शहर से सटे सप्तगिरि पार्क के पास भालू देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के नजदीक भालू के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की कार्रवाई को लेकर भी स्थानीय नागरिकों में नाराजगी साफ नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भालू पिछले करीब एक सप्ताह से दल्लीराजहरा शहर और आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। सोमवार देर शाम सप्तगिरि पार्क के पास भालू दिखने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को भालू के नजदीक या उसके आसपास न जाने की सख्त सलाह दी।
बालोद जिले के दल्लीराजहरा में शहर के नजदीक भालू के लगातार विचरण से दहशत का माहौल है। सप्तगिरि पार्क और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी। @BalodDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/QaopkoHz3y
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 21, 2025
पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी
देर रात तक वन विभाग की टीम द्वारा भालू को जंगल की ओर खदेड़ने की कवायद चलती रही, लेकिन भालू शहर से लगे जंगल में ही घुस गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि सप्तगिरि पार्क, आसपास के घने जंगल, झाड़ियों और वन क्षेत्रों की ओर न जाएं।
भालू के विचरण से लोगों में डर का माहौल
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि, इससे पहले भी भालू शहर के फायर ब्रिगेड कार्यालय तक पहुंच चुका है। इसके बावजूद उसे पकड़ने या सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए वन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस और कारगर प्रयास नहीं किया गया। लगातार भालू के विचरण से लोगों में डर बना हुआ है और वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।
