कोरबा में व्यापारी के घर फायरिंग: दो राउंड गोली चलाकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ

कोरबा पुलिस
X

देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

कोरबा में देर रात एक बदमाश ने व्यापारी के घर दो राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली दरवाजा को छेदते हुए अंदर जा घुसी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। जहां पर बुधवार देर रात एक युवक ने कटघोरा के कसनिया में एक व्यापारी के घर पर दो राउंड गोली चला दी। इनमें से एक गोली उनके दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गई। जिससे व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया। इस दौरान आरोपी युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।

वसीम मेमन ने बताया कि, वह सब सोने की तैयारी कर रहे थे तभी रात लगभग 11:00 बजे गोली की आवाज आई। एक गोली उनके दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गई। इसके बाद बाइक से भागते युवक का पीछा किया गया। इसके बाद थोड़ी दूर जाने के बाद युवक ने अपना शर्ट बदलकर चकमा देने की कोशिश की तभी लोगों ने उसे धर दबोचा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी कासनिया पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसपी ने कहा कि, हमलावर से पूछताछ जारी है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से जांच की जाएगी।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story