आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन: मंत्री टंकराम वर्मा बोले- भाजपा सरकार योजनाओं से आत्मनिर्भरता को गति मिली

आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री टंकराम वर्मा
यशवंत साहू- धमतरी। आत्मनिर्भर भारत संकल्प 2025 के अंतर्गत गुरुवार को विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसमें हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 के समय भारत की वैक्सीन उपलब्धता को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया।
वर्मा ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से आत्मनिर्भरता को गति दी है। कार्यक्रम में सहवक्ता पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को राष्ट्रहित में जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि, 'वोकल फॉर लोकल' के माध्यम से हमें अपने क्षेत्रीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

स्वदेशी सामानों के लगाए गए थे स्टाल
सम्मेलन में स्वदेशी स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित कपड़े, पूजा सामग्री, मिट्टी के दीये, पापड़, मिठाइयाँ आदि प्रदर्शित किए गए। लोगों ने इन वस्तुओं को खरीदकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

इनकी भी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, महापौर जगदीश रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदरचंद चोपड़ा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, सभापति कौशल्या देवांगन सहित कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। अतिथियों का सम्मान स्वदेशी गजमाला व मिट्टी की ग्वालिन भेंट कर किया गया।
