विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन: वंदेमातरम् को लेकर होगी चर्चा, शासकीय विधि विधेयक कार्य पर भी होगा मंथन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन
X

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में वंदेमातरम् को लेकर चर्चा और शासकीय विधि विधेयक कार्य पर भी मंथन होगा।

रायपुर। विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्य के प्रतिभावान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने का मुद्दा गूंजेगा। वहीं सदन में वंदेमातरम् को लेकर भी चर्चा के साथ ही याचिकाओं की प्रस्तुति, शासकीय विधि विधेयक कार्य पर मंथन किया जायेगा। इसके अलावा अजय चंद्राकर प्रदेश में नशीली पदार्थों की तस्करी घटनाओं को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे।

सत्र में प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सवालों के जवाब देंगे। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन पत्रों को पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही लखेश्वर बघेल ध्यानाकर्षण में मक्का खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story