बेरोजगारी भत्ते पर विधानसभा में हंगामा: मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
X

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सरकार को घेरा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को बेरोजगारी भत्ता के मसले पर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने इस मसले पर वॉकआउट कर दिया।

दरअसल कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल पूछा कि, बेरोजगारों को भत्ता दे रहे हैं या नहीं। इस पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा- हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने वाला बना रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पिछले सत्र में जानकारी दी गई थी कि, योजना चालू है, जब योजना प्रारंभ है तो युवाओं को भत्ता क्यों नहीं दे रहे हैं?

जमकर हंगामे के बाद विपक्ष का वॉकआउट
इसके बाद युवाओं को रोजगार देने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। सदन में जमकर नारेबाजी और हंगामा होने लगा। काफी हंगामा और हो हल्ले के बाद संतोषजनक जवाब ना मिलने पर विपक्ष ने बेरोजगारी भत्ता नहीं देने पर सदन से बहिर्गमन किया।

चंद्राकर का कांग्रेसियों पर तंज, पूछा- दिल्ली गए थे या हैदराबाद
कार्यवाही के दौरान अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से पूछा दिल्ली गए थे या हैदराबाद, राहुल गांधी को फुटबॉल खेलते देखा या नहीं। इस पर महंत ने कहा- कल तो आप हमारी जगह थे। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा- मैं कल भी अपनी ही जगह था। भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर से पूछा- आप क्या खेल रहे थे।

पूर्व गृह मंत्री को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यवाही शुरू होने के दौरान स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन की सूचना दी। जिसके बाद स्पीकर, सीएम, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिवंगत के सम्मान में सदन की कार्रवाई 10 मिनट स्थगित की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story