तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक: लिखा- सत्यमेव जयते, भाजपा ने बताया पॉलिटिकल स्टंट, कार्यवाही बाधित

तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
X

तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायकों ने सत्यमेव जयते की तख्ती लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर स्थगन की मांग की जिस पर बहस हो गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक सत्यमेव जयते की तख्ती लेकर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहत मिलने पर प्रदर्शन किया। जिसके कारण पक्ष- विपक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। वहीं इसी बीच कांग्रेसियों ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर स्थगन पर चर्चा की मांग की है। वहीं इस दौरान प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित हो गया।

बुधवार को कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में विधानसभा में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच नोक- झोक देखने को मिली। कांग्रेस के विधायक तख्ती लेकर विधानसभा पहुंचे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- प्रश्नकाल बाधित न करें, शरीर पर जो पोस्टर लगाकर आए हैं उसको निकाल कर प्रवेश करें।

कांग्रेस का यह पॉलिटिकल स्टंट - किरण सिंह
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- कांग्रेस का यह पॉलिटिकल स्टंट है। न्यायालय ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है, नेशनल हेराल्ड का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। न्यायालय न्यायसंगत कार्रवाई करेगा।

स्थगन को लेकर सदन में बहस
प्रदर्शन के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान विपक्ष ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में स्थगन पर चर्चा की मांग की है। जिसके बाद सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच स्थगन को लेकर जमकर बहस देखने को मिला। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एजेंसियों पर दुरुपयोग का आरोप लगाया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story