बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा: 10 नाबालिग समेत 12 गिरफ्तार, हथियारों के दम पर लोगों को देते थे धमकी

10 नाबालिग समेत 12 गिरफ्तार आरोपी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हथियारबंद बदमाशों का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा था इसी बीच अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनभर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाने का काम करते थे। जिन पर अब पुलिस ने शिकंजा कसा है।
पुलिस ने धारदार चाकू, छुरी और हथियार रखने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारों में 10 नाबालिग भी शामिल है। ये सभी आरोपी भाटापारा शहर और सिटी कोतवाली क्षेत्र में लोगों को चाकू दिखाकर धमकाते थे। जिसकी लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की विधि सम्मत कार्यवाही शुरू कर दी है।

नागरिक सुरक्षा पहली प्राथमिकता- भावना गुप्ता
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि, शहर में दहशतगर्दी फ़ैलाने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। आगे भी ऐसे ही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे बदमाशों को सबक मिले। आगे कहा- शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाना और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसे मजबूत करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
