छत्तीसगढ़ ATS का बड़ा खुलासा: ISIS के पाकिस्तानी मॉड्यूल ने रायपुर के दो किशोरों को बरगलाया, मामला दर्ज

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड
X

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड 

छत्तीसगढ़ में ATS ने बड़ा खुलासा किया है। ISIS के पाकिस्तान-आधारित मॉड्यूल ने इंस्टाग्राम ग्रुप चैट के जरिए राजधानी रायपुर के दो किशोरों को बरगलाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजधानी के दो किशोरों को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के पाकिस्तान-आधारित मॉड्यूल ने बरगालाने की कोशिश की। एटीएस ने ऐसे दो किशोरों की पहचान कर ली है। एटीएस यानी आतंकवाद विरोधी दस्ता ने विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि, जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के पाकिस्तान-आधारित मॉड्यूल द्वारा भारत में अस्थिरता फैलाने एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने के उद्देश्य से साइबर स्पेस में सक्रिय फर्जी और छद्म पहचान वाले सोशल मीडिया अकाउंट संचालित किए जा रहे थे। इन हैंडलरों द्वारा इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से भारतीय युवाओं और किशोरों को बरगलाने, भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने तथा उग्र हिंसा, कट्टरपंथीकरण और जिहादी विचारधारा का प्रसार किया जा रहा था।

किशोरों का कट्टरपंथीकरण करने की कोशिश
उक्त मॉड्यूल से जुड़े पाकिस्तानी हैंडलरों ने नाबालिग भारतीय किशोरों को अपने इंस्टाग्राम ग्रुप चैट में जोड़कर उनका व्यवस्थित कट्टरपंथीकरण किया तथा उनके माध्यम से ISIS की विचारधारा और हिंसक भड़काऊ सामग्री के प्रसार का प्रयास किया। किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने हेतु प्रेरित किए जाने के साक्ष्य भी सामने आए।

15 तारीख को दर्ज हुआ मामला
एटीएस और संबद्ध जांच एजेंसियों की सतर्कता तथा निरंतर साइबर निगरानी के फलस्वरूप ISIS-प्रभावित दो किशोरों की पहचान की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध विधि अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है। 15/11/2025, आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस), थाना रायपुर द्वारा देर रात्रि में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत अपराध क्रमांक 01/25 पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story