ACB की बड़ी कार्रवाई: एसडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, कई दस्तावेज और बेहिसाब सोने- चांदी के जेवर बरामद

रिश्वत लेते पकड़े गए RES विभाग के उप अभियंता
X

रिश्वत लेते पकड़े गए RES विभाग के उप अभियंता

एंटी करप्शन ब्यूरो ने RES विभाग के उप अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मूल्यांकन रिपोर्ट के बदले 15 हजार रुपये की मांग की थी।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने ग्रामीण यांत्रिकी (आरईएस) के एसडीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसडीओ ऋषिकांत तिवारी 15 हजार की रिश्वत ले रहे थे। इसी बीच एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं आरोपी के मकान की तलाशी में सवा दो लाख रुपए नगद, बैंक खाते, बीमा पॉलिसी, जमीन मकान के दस्तावेज और बेहिसाब सोने- चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला प्रेमनगर जनपद पंचायत नवापारा खुर्द का है। जहां के रहने वाले विशंभर सिंह मत्स्य विभाग के तालाब निर्माण कराया था। जिसके मूल्यांकन रिपोर्ट के बदले 15 हजार की रिश्वत की मांग रखी थी। जिसके बाद प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में मामले की शिकायत की। जिसके बाद ACB की टीम मौके पर पहुंची।

कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को प्रार्थी के निवास पर एसडीओ ऋषिकांत दुबे को 15000 रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। ACB की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ऋषिकांत तिवारी RES विभाग के उप अभियंता हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story