निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरा: मध्यान्ह भाेजन के बाद खेल रहे छठवीं के छात्र की दबकर मौत

बच्चे के उपर गिरा छज्जा
कृष्णकुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरने से एक छठवीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा मध्यान भोजन के बाद खेलते हुए निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचा था। यह मामला वाड्रफनगर विकासखंड के शारदापुर गांव के माध्यमिक शाला खुटनपारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, छठवीं क्लास का बच्चा मध्यान भोजन के बाद खेलते हुए निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचा था। तभी अचानक छज्जा उसके उपर गिर गया। शिक्षको और ग्रामीणों की मदद से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ग्राम पंचायत की एजेंसी करवा रही है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।
बलरामपुर जिले में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का छज्जा गिरने से एक छठवीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा मध्यान भोजन के बाद खेलते हुए वहां पहुंच गया था। pic.twitter.com/YDVtMZKzNT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 8, 2026
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम में विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। इसके साथ स्कूल के पास चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
