चट्टान से टकराई मालगाड़ी: इंजन पटरी से उतरा, रेल यातायात हुआ बाधित

चट्टान से टकराई मालगाड़ी
अनिल सांमत- जगदलपुर। अनंतगिरि घाट किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाइन रविवार तड़के 4 बजे भोर की खामोशी को चीरती एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ ने पूरा अनंतगिरि घाट में जोर की गूंज उठी। किरंदुल-कोत्तवालसा रेल लाइन के दुर्गम पहाड़ी सेक्शन में एक मालगाड़ी चलती ट्रेन अचानक चट्टान से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि, इंजन बेपटरी हो गईं, जिससे रेललाइन पर घंटों तक अफरा-तफरी मच गई।
यह हादसा भोर करीब 4 बजे हुआ, जब लोकोपायलट ने अचानक पटरियों पर गिरी एक चट्टान देखी। ब्रेक लगाने का मौका तक नहीं मिला और इंजन सीधा चट्टान से जा भिड़ा। टक्कर से रेल का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोपहर तक मलबा हटाने का कार्य जारी रहा।
किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप
पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, हादसे में किसी कोई जान नहीं गई। फिलहाल किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। रेल प्रशासन ने ट्रैक बहाली के लिए आपात दल और इंजीनियरिंग टीम को मौके पर भेजा है।
विशाखापत्तनम से किरन्दुल आने-जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 20 अक्टूबर तक रहेगी रद्द
स्थानीय लोगों ने बताया कि, इस घाट सेक्शन में पहले भी कई बार चट्टानें गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार हादसा बड़े पैमाने पर हुआ। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यदि ड्राइवर की सतर्कता नहीं होती तो पूरा इंजन घाटी में गिर सकता था, जिससे बड़ा जनहानि का खतरा था। घटना के बाद विशाखापत्तनम से किरन्दुल आने-जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया। इस बात की पुष्टि विशाखापत्तनम रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक ने की
डीआरएम के पर्यवेक्षण में रिकॉर्ड समय में मार्ग बहाल
रेलवे अधिकारी तुरंत स्थल पर पहुँचे और डीआरएम वॉल्टेयर ललित बोहरा के पर्यवेक्षण में युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू किया गया। रविवार दोपहर डेढ़ बजे तक ट्रेन सेवाएँ रिकॉर्ड समय में बहाल कर दी गईं। घटना के साढ़े 9 घण्टे बाद बाधित मार्ग बहाल हुई।
पैसेंजर ट्रेन 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी
इस घटना के कारण विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर (58501/58502) को 19 अक्टूबर को दोनों दिशाओं से रद्द करना पड़ा। ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर,जो 20 अक्टूबर को किरंदुल से प्रस्थान करने वाली थी,रैक की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दी गई है।
