जगदलपुर में शीघ्र बढ़ेगी यात्री ट्रेन सेवाएं: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुविधाएं हो रही अपग्रेड, दोहरीकरण कार्य भी अंतिम चरण पर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन में दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण पर
X

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन में दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण पर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन में दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में है। कार्य के पूर्ण होते ही जल्द ही यात्री ट्रेन की सेवाएँ मिलेगी।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुविधाएँ अपग्रेड हो रही है। इसी क्रम में दोहरीकरण कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसके बाद जल्द ही यात्री ट्रेन की सेवाएँ मिलेगी। वहीं स्टेशन यार्ड में कोचिंग ट्रेनों के रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसके साथ पिट लाइन और संबंधित तकनीकी ढाँचे का विकास भी किया जाएगा।

यह डिपो स्थानीय स्तर पर कोच मेंटेनेंस को मजबूती देगा और नई यात्री ट्रेनों के विस्तार का आधार बनेगा। विशाखापत्तनम रेल मंडल के एसीएम वर्मा द्वारा पिछले तीन दिनों से जगदलपुर और आसपास के स्टेशनों का निरीक्षण नई यात्री गाड़ियों के विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि रायगड़ा तक चलने वाली कई यात्री गाड़ियों को भविष्य में जगदलपुर तक बढ़ाने की योजना पर मंडल गंभीरता से विचार कर रहा है,हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
जगदलपुर रेलवे स्टेशन तेज़ी से बड़े बदलावों की ओर बढ़ रहा है। अमृत भारत स्टेशन के रूप में तैयार हो रहा यह स्टेशन अब आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। विस्तारित भवन, एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र और 12 मीटर चौड़ा आरओबी जैसी सुविधाएँ यात्रियों को महानगरों जैसा अनुभव देंगी। किरंदुल–कोत्तवालसा (केके लाइन) दोहरीकरण कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि कोरापुट–रायगड़ा (केआर लाइन) में 80 प्रतिशत काम पूर्णता की ओर है। इन दोनों लाइनों के पूरा होते ही जगदलपुर से विभिन्न दिशाओं में ट्रेन संचालन क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।


अमृत भरत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहा स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे जगदलपुर रेलवे स्टेशन में भवन विस्तार,एस्केलेटर, लिफ्ट और आरओबी जैसी आधुनिक सुविधाएँ जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है। केके लाइन में 70 प्रतिशत और केआर लाइन में 80 प्रतिशतदोहरीकरण पूरा होने से रेल संचालन क्षमता बढ़ेगी। स्टेशन यार्ड में कोचिंग डिपो और पिट लाइन के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होने जा रही है,जिसकी पुष्टि पूर्व डीआरएम अनूप सतपथी और प्रसाद कर चुके हैं। विशाखापत्तनम मंडल के एसीएम वर्मा का तीन दिवसीय निरीक्षण नई यात्री गाड़ियों को जगदलपुर तक विस्तार देने की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है। आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन महानगरों की तर्ज पर एक प्रमुख रेल जंक्शन के रूप में विकसित होगा।

रेलमंत्री से मिलेंगे दिल्ली में मिलेंगे सांसद
जगदलपुर से संबंधित नई रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पूर्व में पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया गया है। वर्तमान में दिल्ली में शीतकालीन सत्र में सम्मलित होने दिल्ली में हु,इस दौरान पुनः रेलमंत्री से मुलाकात कर इन मांगों पर ध्यानाकर्षण कराऊंगा। इनमे प्रमुख रूप हज़रत निज़ामुद्दीन-जगदलपुर के बीच साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन नए अमृत भारत एक्सप्रेस के रैक वर्ज़न 3.0 से किया जाए इसके अलावा 18107/18108 राउरकेला - जगदलपुर एक्सप्रेस का रूट विस्तार हटिया (रांची) तक किया जाए। जगदलपुर पर कोचिंग डिपो,पिटलाइन के निर्माण के पश्चात 18309/18310 संबलपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट विस्तार जगदलपुर तक करने आदि अन्य मांग भी सम्मलित है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story