अमिताभ बनाए गए मुख्य सूचना आयुक्त: उमेश- शिरीष होंगे राज्य सूचना आयुक्त

आईएएस अमिताभ जैन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव रिटायर्ड आईएएस अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। इसी तरह, सचिव स्तर से रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल और सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. शिरीषचंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्ति दी गई है।
शुक्रवार को देर रात इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से यह नियुक्ति मान्य होगी। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त नियुक्ति केन्द्रीय सूचना आयोग में केन्द्रीय सूचना आयुक्त,सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की पदावधि, वेतन, भत्ते और सेवा के अन्य निबंधन और शर्तों के अधीन होगी।
मिले थे 72 आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों के लिए 72 लोगों ने 79 आवेदन किए थे। सात आवेदकों ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो-दो आवेदन भेजे, ताकि एक ना मिले तो दूसरा आवेदन मिल जाए। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए बीते 4 मार्च को विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे। इसके पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए 79 आवेदनों की सूची बनाई थी। इनमें कई सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पत्रकार के नाम शामिल रहे। वहीं नवंबर माह में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों की नियुक्ति के अनुभव मापदंडों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसमें राज्य शासन द्वारा सूचना आयुक्त के लिए अनुभव की अनिवार्यता सहित अन्य मापदंडों को चुनौती दी गई थी।
