खराब सड़क को लेकर चक्काजाम: अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खराब सड़क को लेकर चक्काजाम : अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X

खराब सड़क को लेकर देवीगंज रोड पर चक्का जाम

अंबिकापुर में युवा कांग्रेस ने खराब सड़क की स्थिति को देखते हुए बुधवार को देवीगंज रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति और उड़ती धूल से त्रस्त होकर युवा कांग्रेस ने बुधवार को देवीगंज रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

वहीं करीब आधे घंटे तक चले इस चक्का जाम के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, लंबे समय से सहवासी सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

रात मेें बनी सड़क सुबह उखड़ गई थी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि, बरसात से पहले सड़क निर्माण का दावा किया गया था, परंतु काम शुरू नहीं हुआ। वहीं बरसात के बाद बनी सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे -रात में बनी सड़क सुबह उखड़ गई थी।


निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ निखिल लकड़ा ने जानकारी दी कि, संभाग की सड़कों की मरम्मत के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शीतलहर के कारण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story